चास नगर निगम में मानसून पूर्व नाला सफाई अभियान तेज, जलजमाव रोकने को प्रशासन सतर्क
विभिन्न वार्डों में जेसीबी व श्रमिकों के सहयोग से नालों की सफाई जारी
बोकारो, 21 मई: मानसून के दौरान नगर निगम चास क्षेत्र में जलजमाव की समस्या से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव के निर्देशानुसार अपर नगर आयुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को वार्ड-वार नालियों की सफाई कराने का निर्देश जारी किया था।
इसके बाद से नगर निगम चास द्वारा विभिन्न वार्डों में नालों की तेज़ी से सफाई कराई जा रही है। खासकर बड़े नालों से जमी हुई गाद और गंदगी को हटाने का कार्य किया जा रहा है ताकि बारिश के पानी की सुगम निकासी सुनिश्चित हो और जलजमाव की स्थिति उत्पन्न न हो।
कैसे हो रहा है कार्य:
जेसीबी, ट्रैक्टर और अन्य भारी वाहनों की मदद से गाद हटाई जा रही है
मजदूरों की टीमें वार्डवार सफाई कार्य में जुटी हैं
उपायुक्त और अपर नगर आयुक्त स्वयं कार्यों की निरंतर निगरानी कर रहे हैं
प्रशासन का उद्देश्य यह है कि मानसून आने से पहले शहर के सभी प्रमुख और छोटे नालों की सफाई पूरी हो, ताकि बारिश के दिनों में शहरवासियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।