ऑपरेशन “अमानत”: RPF रांची ने बरामद किया यात्री का छूटा हुआ बैग
रांची: रेलवे सुरक्षा बल (RPF), रांची ने ऑपरेशन “अमानत” के तहत एक बार फिर अपनी सजगता और ईमानदारी का उदाहरण प्रस्तुत किया। 23 मई 2025 को ट्रेन संख्या 18620 के कोच S1 की सीट संख्या 25 और 28 पर एक यात्री का मूल्यवान दस्तावेजों से भरा बैग छूट गया था।
रेलवे हेल्पलाइन रेल मदद पर शिकायत मिलते ही कमांडेंट पवन कुमार के निर्देश पर ड्यूटी पर तैनात RPF कर्मियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए संबंधित कोच और सीट की पहचान की और बैग को सुरक्षित रूप से बरामद कर लिया।
शिकायतकर्ता क्रांति कुमार मंडल को सूचित किया गया और उन्हें RPF पोस्ट रांची में दस्तावेजों की पहचान हेतु आमंत्रित किया गया। 26 मई 2025 को यात्री पोस्ट पर उपस्थित हुए और सभी दस्तावेजों की पहचान के बाद आवश्यक सत्यापन व कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करते हुए बैग उन्हें सौंप दिया गया।
यात्री ने ASI सुरेंद्र कुमार और कांस्टेबल गौरव की कार्यकुशलता, तत्परता और ईमानदारी की प्रशंसा करते हुए RPF रांची का आभार जताया।