खनन विभाग ने चलाया सघन जांच अभियान, 01 हाईवा जप्त, प्राथमिकी दर्ज
स्थान: पेटरवार थाना क्षेत्र, लुकईया | तिथि: 09 मई, 2025
उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर बोकारो जिले में अवैध खनन, भंडारण एवं प्रेषण के विरुद्ध सघन जांच अभियान चलाया गया। इस क्रम में खनन विभाग ने महुआटांड़ थाना क्षेत्र के धवैया एवं सिमराबेड़ा इलाकों का निरीक्षण किया, लेकिन वहां किसी प्रकार का अवैध खनिज भंडारण नहीं पाया गया।
वहीं, पेटरवार थाना अंतर्गत लुकईया ग्राम के निकट मुख्य पथ पर जांच के दौरान एक हाईवा वाहन को अवैध रूप से स्टोन चिप्स खनिज के प्रेषण करते हुए पकड़ा गया। खनन विभाग की टीम ने वाहन को मौके पर ही जप्त कर लिया और विधिसम्मत कार्रवाई करते हुए पेटरवार थाना को सुपुर्द कर दिया गया। साथ ही संबंधित मामले में प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है।
इस कार्रवाई में खान निरीक्षक श्री सीताराम टुडू एवं स्थानीय पुलिस बल की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही। खनन विभाग की यह कार्रवाई अवैध खनन पर रोक लगाने की दिशा में एक सराहनीय कदम है।