ऑपरेशन “सतर्क” में आरपीएफ की बड़ी कार्रवाई, अवैध शराब जब्त
दिनांक 22 जून 2024 को आरपीएफ कमांडेंट रांची MURIपवन कुमार के निर्देश पर ऑपरेशन “सतर्क” के तहत आरपीएफ मुरी ने मुरी रेलवे स्टेशन एवं आस-पास के क्षेत्रों में सघन जांच अभियान चलाया। रात्रि के समय प्लेटफॉर्म संख्या-01 पर दो संदिग्ध व्यक्तियों को भारी बैग के साथ पकड़ा गया।
पूछताछ में दोनों की पहचान गणेश प्रसाद (55 वर्ष), निवासी गया, बिहार एवं मोहित कुमार (21 वर्ष), निवासी पटना, बिहार के रूप में हुई। तलाशी के दौरान उनके पास से 8 बोतल ब्लेंडर्स प्राइड व्हिस्की और 10 कैन हायवर्ड्स बियर बरामद की गई, जिसकी कुल अनुमानित कीमत ₹9,100/- है।
बिहार में बेचने की थी योजना, कोई वैध लाइसेंस नहीं
पूछताछ में दोनों आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे इस शराब को बिहार में अवैध रूप से बेचने की योजना बना रहे थे। उनके पास शराब रखने या परिवहन करने का कोई वैध लाइसेंस नहीं था। मौके पर ही शराब जब्त कर दोनों को आरपीएफ पोस्ट मुरी लाया गया।
23 जून को आबकारी विभाग को सौंपा गया मामला
दिनांक 23.06.2025 को जब्त शराब एवं आरोपियों को आबकारी विभाग, रांची (झारखंड) को अग्रिम विधिक कार्रवाई के लिए सुपुर्द किया गया।
टीम की सराहनीय भूमिका
इस अभियान में आरपीएफ के उपनिरीक्षक रवि शंकर, उपनिरीक्षक बसंता मलिक, प्रधान आरक्षक सुनील कुमार यादव, प्रधान आरक्षक दीपक ठाकुर, प्रधान आरक्षक कुमार कुशल एवं महिला आरक्षक के.बी. यादव ने सराहनीय भूमिका निभाई।
यह कार्रवाई आरपीएफ की सतर्कता और कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है।