🌿 योग को प्रोत्साहन देने के लिए आयोजित हुआ सम्मान समारोह
बोकारो: रोटरी क्लब चास ने एक भव्य समारोह आयोजित कर समाज में योग को बढ़ावा देने वाले योग शिक्षकों को सम्मानित किया। क्लब के अध्यक्ष बिनोद चोपड़ा ने कहा कि योग शिक्षकों ने अपने समर्पण, अनुशासन और सेवा भावना से समाज को दिशा देने का कार्य किया है।
👏 योग शिक्षकों की मेहनत और योगदान की सराहना
समारोह के दौरान संस्थापक अध्यक्ष संजय बैद ने कहा,
“योग हमारे सनातन संस्कृति का मूल स्तंभ है। योग शिक्षक इस संस्कृति को आगे बढ़ाकर एक स्वस्थ, मूल्यवान और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में योगदान दे रहे हैं।”
🧘 “योग एक जीवनशैली है”: मुख्य अतिथि शिव हरि मेहरिया
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मुंगेर योग आश्रम के साधक शिव हरि मेहरिया ने कहा,
“योग केवल व्यायाम नहीं, एक जीवनशैली है। इसे अपनाकर हर व्यक्ति शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रह सकता है।”
🙌 शिक्षकों ने दी नियमित योग की सलाह
सम्मानित शिक्षकों ने सामूहिक रूप से लोगों से आग्रह किया कि वे योग को अपने जीवन में शामिल करें। उन्होंने कहा कि नियमित योग मानसिक तनाव, चिंता, नींद की समस्या सहित समग्र स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभकारी है।
🏅 इन योग शिक्षकों को किया गया सम्मानित
कार्यक्रम में संस्थान के सचिव मुकेश अग्रवाल ने बताया कि योग के क्षेत्र में विशेष कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया, जिनमें शामिल हैं:
डॉ. विनय सिंह योग
योग गुरु विजय कुमार
श्रीमती योगिता बरनवाल
श्री जगदीश चौधरी
श्री धीरेन प्रसाद रजवार
श्रीमती वंदना मंडल
डॉ. नवधा आर. सिंह
🤝 समाज की भागीदारी सराहनीय
इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, जिनमें ललिता चोपड़ा, पूजा बैद, डिंपल कौर, धनेश बंका, अर्चना सिंह, पूनम अग्रवाल, श्वेता रस्तोगी, रितु अग्रवाल, नरेंद्र सिंह, प्रेम शंकर सिंह, माधुरी सिंह, किरण कुमार, मंजीत सिंह, विजय अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल, बिनय सिंह प्रमुख रूप से शामिल थे।
📢 योग के प्रचार-प्रसार और शिक्षकों के योगदान को लेकर रोटरी क्लब भविष्य में और भी ऐसे कार्यक्रम करने के लिए संकल्पित है।