जामताड़ा में साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, तीन अपराधी गिरफ्तार
जामताड़ा : साइबर अपराध के गढ़ के रूप में बदनाम जामताड़ा जिले से एक बार फिर बड़ी खबर सामने आई है। पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर नारायणपुर थाना क्षेत्र के बगरूबीह गांव में छापेमारी की गई। इस विशेष अभियान में पुलिस ने तीन साइबर अपराधियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
इस ऑपरेशन का नेतृत्व नारायणपुर थाना प्रभारी मनोज कुमार महतो ने किया, जिसमें पुलिसकर्मी पुष्पेश्वर दास सहित अन्य जवानों की सक्रिय भूमिका रही। जंगल व झाड़ियों के बीच छिपे साइबर अपराधियों को फर्जी दस्तावेजों के साथ पकड़ा गया।
बरामद हुए डिजिटल उपकरण और दस्तावेज
छापेमारी के दौरान पुलिस टीम ने निम्न सामग्री जब्त की:
मोबाइल फोन: 07
सिम कार्ड: 13
एटीएम कार्ड: 13
पासबुक: 01
पैन कार्ड: 01
वोटर आईडी: 01
गिरफ्तार अपराधी लोगों को कॉल कर क्रेडिट/डेबिट कार्ड की KYC अपडेट कराने के नाम पर धोखा देते थे। वे पीड़ितों को एक APK फाइल भेजते, जिसे डाउनलोड कराने के बाद मोबाइल की बैंकिंग जानकारी चोरी कर खातों से ठगी करते थे।
अंतरराज्यीय नेटवर्क, पांच राज्यों तक फैला जाल
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि इन अपराधियों का नेटवर्क न केवल झारखंड, बल्कि पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश और ओडिशा तक फैला हुआ है। यह एक संगठित साइबर ठगी गिरोह है जो लगातार भोले-भाले लोगों को निशाना बना रहा था।
साइबर थाना में मामला दर्ज, जेल भेजे गए आरोपी
इस मामले में जामताड़ा साइबर थाना में कांड संख्या 45/25, दिनांक 20.06.2025 को भारतीय दंड संहिता व आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। तीनों अपराधियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
जामताड़ा पुलिस की मुस्तैदी से घटा साइबर क्राइम
पिछले कुछ महीनों में जामताड़ा पुलिस द्वारा लगातार की जा रही छापेमारी से साइबर अपराधियों में हड़कंप मच गया है। इस तरह की सफल कार्रवाइयों से साइबर अपराध में स्पष्ट गिरावट देखने को मिली है, जिससे जामताड़ा एक बार फिर सकारात्मक खबरों में है।