योग शिक्षकों का सम्मान: रोटरी क्लब चास ने किया प्रेरणादायी आयोजन
बोकारो: रोटरी क्लब चास ने एक गरिमामय समारोह आयोजित कर योग शिक्षकों को उनके सामाजिक योगदान और योग के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया। कार्यक्रम का उद्देश्य योग और उसके प्रचार-प्रसार में लगे शिक्षकों को प्रोत्साहित करना था।
योग को प्रोत्साहन और शिक्षकों को सम्मान
रोटरी क्लब चास के अध्यक्ष बिनोद चोपड़ा ने अपने संबोधन में कहा,
“योग शिक्षकों द्वारा समाज के प्रति किए जा रहे समर्पण, अनुशासन और सेवा को पहचान देने के लिए यह सम्मान दिया गया है।”
उन्होंने यह भी बताया कि योग केवल एक अभ्यास नहीं, बल्कि एक जीवनशैली है जिसे आत्मसात कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है।
सनातन संस्कृति का प्रतीक है योग: संजय बैद
संस्थापक अध्यक्ष संजय बैद ने कहा,
“योग हमारी सनातन संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है। योग शिक्षक न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक, आध्यात्मिक और सामाजिक स्वास्थ्य के निर्माण में भी अहम भूमिका निभा रहे हैं।”
योग अपनाएं, जीवन स्वस्थ बनाएं: शिव हरि मेहरिया
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुंगेर आश्रम के साधक शिव हरि मेहरिया ने योग को “एक पूर्ण जीवन पद्धति” बताया। उन्होंने कहा कि
“हर व्यक्ति यदि योग को जीवन में अपनाए, तो वह न केवल रोगमुक्त रहेगा बल्कि मानसिक रूप से भी संतुलित रहेगा।”
सम्मानित हुए योग शिक्षक
संस्थान के सचिव मुकेश अग्रवाल ने बताया कि समारोह में निम्नलिखित योग शिक्षकों को सम्मानित किया गया:
डॉ. विनय सिंह (योग विशेषज्ञ)
योग गुरु विजय कुमार
श्रीमती योगिता बरनवाल
श्री जगदीश चौधरी
श्री धीरेन प्रसाद रजवार
श्रीमती वंदना मंडल
डॉ. नवधा आर. सिंह
मुकेश अग्रवाल ने यह भी कहा कि
“भविष्य में भी रोटरी क्लब ऐसे आयोजनों के लिए प्रतिबद्ध है।”
समारोह में रही व्यापक सहभागिता
इस अवसर पर कई गणमान्य अतिथि और योग प्रेमी उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से:
ललिता चोपड़ा, पूजा बैद, डिंपल कौर, धनेश बंका, अर्चना सिंह, पूनम अग्रवाल, श्वेता रस्तोगी, रितु अग्रवाल, नरेंद्र सिंह, प्रेम शंकर सिंह, माधुरी सिंह, किरण कुमार, मंजीत सिंह, विजय अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल, बिनय सिंह आदि शामिल थे।