- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
spot_img
HomeCRIME81 वर्षीय वृद्ध के बैंक खातों से ₹3.26 लाख की साइबर ठगी,...

81 वर्षीय वृद्ध के बैंक खातों से ₹3.26 लाख की साइबर ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार, ₹2.57 लाख बरामद

spot_img

81 वर्षीय बुजुर्ग के बैंक खातों से ₹3.26 लाख की साइबर ठगी, दो भाई गिरफ्तार

रांची: राजधानी रांची में साइबर अपराध का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां 81 वर्षीय बुजुर्ग चुंडा पुर्ती के बैंक खातों से ₹3,26,278 की अवैध निकासी कर ली गई। इस मामले में साइबर थाना रांची की सक्रियता से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और ₹2,57,200 नकद, मोबाइल फोन, चेक बुक और पासबुक जब्त की गई है।

ठगी कैसे हुई: तकनीकी चालबाजी का इस्तेमाल

चुंडा पुर्ती ने 25 अप्रैल 2025 को थाना प्रभारी को आवेदन देकर बताया कि 05 अप्रैल से 11 अप्रैल 2025 के बीच उनके दो बैंक खातों से बड़ी धनराशि गायब हो गई।
जांच में पाया गया कि ठगों ने वादी के पैतृक गांव कुचीबेडा (पश्चिम सिंहभूम) स्थित CSP केंद्र (ग्राहक सेवा केंद्र) से उनके ATM कार्ड की फोटो ले ली।

इसके बाद उनके मोबाइल नंबर को दूसरे नाम से पोर्ट कर एक नया UPI खाता बनाया गया। आरोपी प्रशांत खिलार और उसका भाई रुपेश खिलार वादी के खातों से अवैध रूप से पैसा निकालते रहे।

पुलिस कार्रवाई: दो भाई गिरफ्तार, लाखों की बरामदगी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं साइबर डीएसपी के निर्देश पर पु०नि० मनीषा कुमारी के नेतृत्व में एक छापामारी टीम गठित की गई, जिसमें पु०नि० कुमार गौरव, पंकज कुमार, कविता मंडल, राहुल मिश्रा और टेक्निकल टीम के सदस्य शामिल थे।

टीम ने कार्रवाई करते हुए नोवामुंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोटगढ़, उड़िया टोला निवासी प्रशांत खिलार और रुपेश खिलार को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने अपराध स्वीकार किया और उनके बयान के आधार पर ₹2,57,200, तीन मोबाइल फोन, तीन चेक बुक, और चार पासबुक बरामद किए गए।

शेष धनराशि अन्य खातों में ट्रांसफर

पुलिस का कहना है कि ठगी की शेष राशि को आरोपी अपने ग्राहकों और परिचितों के खातों में ट्रांसफर कर चुके हैं। पुलिस इसकी भी तकनीकी जांच कर रही है और सभी ट्रांजेक्शनों को ट्रैक किया जा रहा है।


गिरफ्तार आरोपियों का विवरण

नामपिता का नामपता
प्रशांत खिलारबागुन खिलारउड़िया टोला, ग्राम कोटगढ़, नोवामुंडी
रुपेश खिलारबागुन खिलारउड़िया टोला, ग्राम कोटगढ़, नोवामुंडी

बरामद सामान

  • ₹2,57,200 नकद

  • 3 मोबाइल फोन

  • 3 चेक बुक

  • 4 बैंक पासबुक

spot_img
Suresh Choudhary
Suresh Choudharyhttp://cityhulchul.in
City Hulchul News के बोकारो संवाददाता। जनहित, अपराध और सामाजिक मुद्दों की निष्पक्ष रिपोर्टिंग में सक्रिय।
spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine
spot_img

Most Popular

spot_img