एनएच-32 पर खड़े ट्रेलर से टकराई बस, आधा दर्जन यात्री घायल, प्रशासन पर लापरवाही का आरोप
धनबाद-पुरुलिया मुख्य मार्ग (एनएच-32) पर पिंडाजोरा थाना क्षेत्र स्थित पारटाँड़ मोदक पेट्रोल पंप के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब टाटा से बोकारो की ओर आ रही एक यात्री बस सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से जाकर भिड़ गई।
हादसे में करीब छह यात्री घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर रूप से घायल यात्री का इलाज चास के एक निजी अस्पताल में चल रहा है, जबकि अन्य घायलों का सदर अस्पताल बोकारो में इलाज किया जा रहा है। कुछ यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
❗ स्थानीयों ने उठाए सवाल:
घटना के बाद स्थानीय लोगों में गुस्सा है। उनका कहना है कि सड़क किनारे अवैध रूप से ट्रक और ट्रेलर खड़े करने के कारण बार-बार ऐसे हादसे हो रहे हैं, लेकिन ट्रैफिक पुलिस और जिला प्रशासन चुप है। लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो वे आंदोलन करेंगे।
🗣️ बस यात्री की आपबीती:
बस में सवार सोनू महतो ने बताया कि वह केबिन के पीछे वाली सीट पर बैठे थे, तभी जोरदार टक्कर हुई। उन्हें चोट आई और स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। सोनू ने कहा कि हादसे के समय बस यात्रियों से भरी हुई थी, जिससे स्थिति और गंभीर हो सकती थी।
📌 यह हादसा एक बार फिर सवाल खड़ा करता है कि कब जागेगा प्रशासन, और कब बंद होंगे एनएच पर खड़े भारी वाहन?