- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
spot_img
HomeCRIMEनामकुम में ठेकेदार से लेवी मांगने वाले MCC उग्रवादी गिरोह का पर्दाफाश,...

नामकुम में ठेकेदार से लेवी मांगने वाले MCC उग्रवादी गिरोह का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार

spot_img

लेवी वसूली को लेकर MCC के नाम पर दी धमकी, पुल निर्माण कार्य रोका गया

रांची: नामकुम थाना अंतर्गत गरुडपीढ़ी स्थित पुल निर्माण स्थल पर MCC उग्रवादियों की ओर से ठेकेदार से लेवी वसूली की धमकी दी गई। इस मामले में नामकुम थाना कांड संख्या 166/25 दिनांक 22.05.2025 को धारा 308(3)/308(4) बीएनएस और 17 सीएल एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

विवेचना के क्रम में पुलिस ने तकनीकी शाखा रांची की मदद से दो अभियुक्तों – सुखलाल मुंडा और सुखराम भेंगराज – को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से घटना में प्रयुक्त मोबाईल, लेवी मांगने वाले पर्चे और दो मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं।


गिरफ्तार आरोपी और बरामद सामग्री

गिरफ्तार अभियुक्त:

  1. सुखलाल मुंडा, उम्र – 29 वर्ष, पिता – गोबर्धन मुंडा, निवासी – गुलसुटोला, सरेंगडीह, सोनाहातु, थाना – राहे ओपी, जिला – रांची।

    • अपराधिक इतिहास: राहे ओपी कांड सं0-50/21 (धारा-25 (1-B) A/26/35 एवं 17 CLA Act)

  2. सुखराम भेंगराज, उम्र – 32 वर्ष, पिता – एतवा भेंगराज, निवासी – मइलबुरु, थाना – सायको, जिला – खूंटी।

जप्त सामग्री:

  • धमकी देने में प्रयुक्त आईटेल मोबाइल फोन

  • पल्सर मोटरसाइकिल, वाहन संख्या JH02AK5851

  • अपाचे मोटरसाइकिल, वाहन संख्या JH01CN4181


गिरफ्तार अभियुक्तों ने स्वीकार की संलिप्तता, अन्य 7 सहयोगियों के नाम का खुलासा

पूछताछ में दोनों गिरफ्तार अभियुक्तों ने ठेकेदार और मुंशी को धमकी देने की बात स्वीकार की है। उन्होंने इस घटना में शामिल अपने अन्य 7 सहयोगियों के नाम भी उजागर किए हैं, जिनमें से कई का पूर्व में भी उग्रवादी घटनाओं में नाम रहा है। पुलिस ने सभी पर निगरानी शुरू कर दी है।


खूंटी में भी दी गई थी धमकी, दूसरी एफआईआर दर्ज

MCC गिरोह द्वारा इसी प्रकार की धमकी खूंटी जिला के अड़की थाना क्षेत्र में पुल निर्माण कार्य कर रहे ठेकेदार और मुंशी को दी गई थी। इस संबंध में अड़की थाना कांड संख्या 37/25 दर्ज की गई है।


पुलिस का कहना है कि MCC के नाम पर उग्रवादी संगठन लेवी वसूली की कोशिश में जुटे हैं। गिरफ्तारियों से नेटवर्क को तोड़ने में मदद मिलेगी।
जांच जारी है, शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी तेज़ कर दी गई है।

spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine
spot_img

Most Popular

spot_img