कुडमाली भाषा को PG और B.Ed पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग को लेकर 15 जुलाई को होगी पैदल यात्रा
धनबाद:आज छात्र नेता युगदेव माहथा की अध्यक्षता में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया, जिसमें उन्होंने घोषणा की कि कुडमाली भाषा को स्नातकोत्तर (PG) और बीएड (B.Ed) पाठ्यक्रमों में शामिल करने की मांग को लेकर आगामी 15 जुलाई 2025 को विनोद बिहारी महतो जी के समाधि स्थल (बीबीएम, बलियापुर) से लेकर बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय तक पैदल यात्रा की जाएगी।
यात्रा का उद्देश्य लंबे समय से उठती आ रही छात्र-छात्राओं की मांग को विश्वविद्यालय प्रशासन तक मजबूती से पहुंचाना है। इस दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति को ज्ञापन सौंपकर इस मांग को औपचारिक रूप से रखा जाएगा।
प्रेस वार्ता में कई अभिभावक और छात्र संगठन के प्रतिनिधि भी समर्थन में उपस्थित रहे। जिन प्रमुख नामों में शामिल हैं:
निमाय महतो (JBSS), युवा कांग्रेस अध्यक्ष अक्षय पांडेय, रोहित राय, जावेद अंसारी, अभय मिश्रा, बीपीन कुमार सिंह, मंजेस माहथा, आकाश महतो, अश्विनी महतो, अक्षय प्रजापति, जयराम महतो, लव कुमार, मिथलेश महतो, अजय महतो, राढ़ करम महतो, विक्रम महतो, तथा प्रियंका कुमारी, सुमन कुमारी, अंजू कुमारी, उमा कुमारी, गीता कुमारी, चंदना कुमारी, सुमति कुमारी, सरिता कुमारी आदि।
छात्र संगठनों और स्थानीय युवाओं का कहना है कि कुडमाली भाषा इस क्षेत्र की सांस्कृतिक पहचान है और इसे शिक्षा प्रणाली में स्थान देना जनभावना के सम्मान का प्रतीक होगा।