11 जून की लूट की घटना का सीसीटीवी जांच और छापेमारी के बाद खुलासा
जामताड़ा: जामताड़ा जिले की बिंदापाथर थाना क्षेत्र में हुई एक लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस अधीक्षक राजकुमार मेहता के निर्देशन पर गठित विशेष टीम ने चार अपराधियों को गिरफ्तार कर एक बड़ी कामयाबी हासिल की है।
घटना 11 जून 2025 की है जब ग्राम धसनिया के पास मोटरसाइकिल सवार श्रीपद मंडल को एक सिल्वर रंग की चेवोरलेट बीट कार ने ओवरटेक कर रोक लिया। कार सवार अज्ञात अपराधियों ने हथियार दिखाकर ₹60,000 नकद, एक मोबाइल फोन और डेबिट कार्ड लूट लिए थे।
इस गंभीर मामले की जांच के लिए नाला एसडीपीओ मनोज कुमार महतो के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने लगातार छापेमारी कर और सीसीटीवी फुटेज की जांच करते हुए घटना में प्रयुक्त वाहन की पहचान की। इसके आधार पर चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपी:
रियाजुद्दीन अंसारी उर्फ रेहान उर्फ रिजाउल अंसारी
शाहरूख अंसारी
सोहेल आलम
हैदर अंसारी
जब्त सामान:
सिल्वर रंग की चेवोरलेट बीट कार (बिना नंबर प्लेट)
ब्लू-ब्लैक रंग की बजाज प्लेटिना मोटरसाइकिल
काले रंग की अपाचे मोटरसाइकिल
एक देशी कट्टा व दो जिंदा कारतूस
चार एंड्रॉइड मोबाइल फोन
लूटी गई राशि ₹74,000
पुलिस की इस कार्यवाही से क्षेत्र में अपराधियों के हौसले पस्त हुए हैं और आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है।