बच्चों में नेतृत्व-क्षमता का विकास शुरू से ही आवश्यक : डॉ. गंगवार
बोकारो: डीपीएस बोकारो की प्राइमरी इकाई में शुक्रवार को शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए अलंकरण समारोह (Investiture Ceremony) बड़े ही उत्साह और गरिमा के साथ सम्पन्न हुआ। इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता का विकास और जिम्मेदारी का भाव जागृत करना था।
समारोह में कक्षा 5 की छात्रा शान्वी सोमानी को हेड गर्ल तथा रेयांश सिंह को हेड बॉय के रूप में चयनित किया गया। कक्षा 4 की अंशिका आनंद वाइस हेड गर्ल और अंश्रिथ नंदन वाइस हेड बॉय बनाए गए। इसके अलावा सांस्कृतिक सचिव के रूप में सृष्टि वर्मा, साहित्यिक सचिव आयुष कुमार और खेल सचिव अक्षत राज को नियुक्त किया गया।
विद्यालय की चारों सदनों के लिए कैप्टन, वाइस कैप्टन और प्रिफेक्ट्स का भी चयन हुआ। नवगठित छात्र परिषद के सभी सदस्यों को प्राचार्य डॉ. ए. एस. गंगवार ने सैश और बैज प्रदान कर उन्हें उनके उत्तरदायित्व सौंपे।
छात्रों ने विद्यालय के आदर्श वाक्य “स्वयं से पहले सेवा” को आत्मसात करते हुए ईमानदारी, अनुशासन और निष्ठा के साथ कार्य करने की शपथ ली। वे अब विद्यालय के नियमों के अनुपालन, अनुशासन बनाए रखने तथा अन्य छात्रों के लिए आदर्श प्रस्तुत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बढ़ाया उत्साह
समारोह की शुरुआत स्वागत गीत, विद्यालय गीत और मनमोहक डांडिया नृत्य से हुई, जिसे सभी ने खूब सराहा। इन प्रस्तुतियों ने समारोह को जीवंतता प्रदान की।
नेतृत्व गुणों को लेकर मिला प्रेरणादायी संदेश
प्राचार्य डॉ. गंगवार ने छात्र परिषद के सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए कहा,
“बच्चों में नेतृत्व कौशल बचपन से विकसित हो, इसके लिए ऐसे अवसर जरूरी हैं। जब छात्र अपने कर्तव्यों को समझते हैं, तभी वे भविष्य में समाज और देश के सशक्त नेतृत्वकर्ता बनते हैं।”
उन्होंने टीम भावना से कार्य करने और अपने अधिकारों का सदुपयोग करते हुए अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करने के लिए प्रेरित किया।
समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।