हरला थाना क्षेत्र में ट्रक चालक से रंगदारी मांगने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, खुद को बता रहे थे JBKSS नेता
बोकारो/हरला: हरला थाना पुलिस ने आधी रात को ट्रक चालक से रंगदारी मांगने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई थाना प्रभारी अनिल कच्छप को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पीड़ित ट्रक चालक त्रिलोकी यादव ने बताया कि आरोपित खुद को जयराम महतो की पार्टी JBKSS (झारखंड बनांचल किसान श्रमिक संघ) का नेता बता रहे थे। उन्होंने ट्रक रोक कर मारपीट की, गाड़ी का शीशा तोड़ा और उसमें रखे सामान भी छीन लिए।
थाना प्रभारी ने जानकारी दी कि पुलिस को सूचना मिली थी कि हरला थाना क्षेत्र के पानी टंकी कुम्हार चौक के पास कुछ युवक ट्रकों को रोककर पारंपरिक हथियारों से धमका कर रंगदारी मांग रहे हैं। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर दो युवकों को मौके से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जय महतो (निवासी–जमुनियाटांड़) और अजय महतो (निवासी–शिवबुटांड़, बालीडीह ओपी क्षेत्र) के रूप में हुई है। ट्रक चालक और खलासियों ने इन दोनों की पहचान की।
थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ रंगदारी, मारपीट और संपत्ति नुकसान की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें मंडल कारा चास भेज दिया गया है। मामले की आगे की जांच जारी है।