राज्यपाल से मिले कुमार अमित, बोकारो एयरपोर्ट संचालन सहित 11 सूत्री मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
बोकारो/रांची: भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुमार अमित ने बोकारो एयरपोर्ट के संचालन सहित विभिन्न जनहित मुद्दों को लेकर राज्यपाल श्री संतोष गंगवार से राजभवन, रांची में मुलाकात की। उन्होंने राज्यपाल को एक 11 सूत्री ज्ञापन सौंपते हुए राज्य सरकार की उदासीनता पर चिंता जताई और आवश्यक पहल की मांग की।
कुमार अमित ने कहा कि बोकारो एयरपोर्ट का संचालन अब तक शुरू न होना जनता के साथ अन्याय है। उन्होंने राज्य सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि हवाई सुविधा के अभाव में बोकारो के लोग आज भी मजबूरी में रांची या कोलकाता जाने को विवश हैं।
🔹 प्रमुख मांगें जो रखी गईं:
एयरपोर्ट का शीघ्र संचालन
नल-जल योजना को गति देना
कब्रिस्तानों की घेराबंदी कर भूमि अतिक्रमण रोकना
अंतरधार्मिक विवाहों में उपायुक्त की अनुमति का प्रावधान
होमगार्ड जवानों को ट्रैफिक ड्यूटी और सुरक्षा संस्थानों में नियुक्ति
महिला होमगार्ड को 50% आरक्षण सहित उचित ड्यूटी
बोकारो में नगर निकाय चुनाव शीघ्र कराना
सेल से विस्थापित गांवों को पंचायत दर्जा देना
पिण्ड्रजोड़ा जैसे नए प्रखंडों की स्थापना
चास क्षेत्र के किसानों के लिए इजरी नदी से नहर द्वारा सिंचाई सुविधा
ठेका मजदूरों के लिए ईएसआई अस्पताल की स्थापना
कुमार अमित ने यह भी कहा कि कब्रिस्तान की घेराबंदी नहीं होने से अतिक्रमण और साम्प्रदायिक तनाव बढ़ रहा है, जिस पर सरकार को त्वरित कदम उठाने की आवश्यकता है।
राज्यपाल संतोष गंगवार ने सभी मुद्दों को गंभीरता से सुनते हुए आश्वासन दिया कि वह इन पर सकारात्मक पहल करेंगे।