गिरिडीह: बाबा दुःखहरणनाथ मंदिर के पुजारी की पिटाई पर ब्राह्मण संघ ने जताई गहरी चिंता, JMM नेताओं ने दिया भरोसा
गिरिडीह, झारखंड | 1 मई 2025
गिरिडीह के प्रसिद्ध बाबा दुःखहरणनाथ मंदिर के पुजारी वासुकी पांडेय के साथ दो आदिवासी युवकों द्वारा की गई मारपीट की घटना ने इलाके में तनाव और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि मंदिर परिसर में पुजारी के साथ हिंसा की गई।
घटना के विरोध में ब्राह्मण संघ द्वारा गुरुवार को मंदिर परिसर में एक आपात बैठक की गई, जिसमें दीपक उपाध्याय, कमल पांडेय, भाजपा नेता रंजीत राय, नारायण पांडेय, आशुतोष तिवारी, विकास पांडेय, दीपक त्रिवेदी, और संतोष पांडेय सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे।
बैठक में JMM नेता प्रधान मुर्मू, बबलू सोरेन, जोगण सोरेन, और दिलीप तांती भी शामिल हुए और उन्होंने घटना पर अफसोस जताते हुए कहा कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। आदिवासी नेताओं ने भरोसा दिलाया कि ऐसी घटनाएं भविष्य में दोबारा नहीं होंगी और मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी।
ब्राह्मण संघ ने कहा कि बाबा दुःखहरणनाथ मंदिर न सिर्फ धार्मिक आस्था का केंद्र है बल्कि हर साल हजारों लोग यहां शादी-ब्याह जैसी रस्में पूरी करते हैं। ऐसे में पुजारी के साथ हिंसा होना निंदनीय है।
मांग की जा रही है कि दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई हो और मंदिर की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।