आगामी त्यौहारों और लोक आस्था के महापर्व छठ को देखते हुए सांसद प्रतिनिधि कनक कुमार ने शुक्रवार को अपर नगर आयुक्त से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने चीरा चास क्षेत्र समेत नगर के प्रमुख इलाकों में साफ-सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने का अनुरोध किया।
उन्होंने कहा कि छठ पर्व से पहले घाटों की सफाई, स्ट्रीट लाइट की मरम्मत, नालियों की सफाई और कचरा निष्पादन पर विशेष ध्यान दिया जाए, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
कनक कुमार ने नगर निगम को लिखित आवेदन भी सौंपा और कहा कि त्योहारों के दौरान स्वच्छता, रोशनी और सुरक्षा व्यवस्था प्रशासन की प्राथमिकता होनी चाहिए।
नगर निगम ने आश्वासन दिया है कि सभी आवश्यक कार्य निर्धारित समय सीमा में पूरे किए जाएंगे







