गुप्त सूचना पर कार्रवाई, धनबाद रेलवे स्टेशन से 28 किलो गांजा बरामद
धनबाद: धनबाद रेलवे स्टेशन पर शनिवार को वरीय पुलिस अधीक्षक को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर GRP और RPF की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 28 किलो गांजा बरामद किया है। इस कार्रवाई में दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया, जो भुवनेश्वर-धनबाद स्पेशल ट्रेन संख्या 02831 से गांजा लेकर आए थे।
धनबाद थाना प्रभारी पु०नि० राम नारायण ठाकुर के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम का गठन किया गया, जिसमें GRP, RPF एवं सशस्त्र बल के अधिकारी शामिल थे। प्लेटफॉर्म नंबर 05 से संदेह के आधार पर दो संदिग्धों का पीछा करते हुए उन्हें रेलवे परिसर स्थित शुलभ शौचालय के पास रोका गया।
पूछताछ और तलाशी में एक संदिग्ध सावन कुमार की स्काई ब्लू रंग की ट्रॉली से 13 पैकेट (प्रत्येक 1 किलो) तथा दूसरे अभियुक्त शम्भु पासवान की ग्रे रंग की ट्रॉली से 15 पैकेट (प्रत्येक 1 किलो) गांजा बरामद किया गया। कुल बरामद 28 किलो गांजा की बाजार में अनुमानित कीमत ₹4,20,000 बताई जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान:
सावन कुमार, उम्र 26 वर्ष, पिता सुरेन्द्र रविदास
शम्भु पासवान, उम्र 25 वर्ष, पिता कपील पासवान
(दोनों ग्राम- ओन्दा, थाना- सारे, जिला- नालन्दा, बिहार)
बरामद सामान:
दो सफारी ट्रॉली बैग
कुल 28 पैकेट गांजा (प्रत्येक 1 किलो)
कुल वजन: 28 किलो
छापामारी दल के सदस्य:
पु०नि० राम नारायण ठाकुर (थाना प्रभारी, धनबाद)
पु०अ०नि० सुजीत कुमार सिंह
पु०अ०नि० ललित रंजन भगत
पु०अ०नि० कुन्दन कुमार (RPF)
पु०अ०नि० अभाष चन्द्र (RPF)
पु०अ०नि० कैलाश प्रसाद महतो (GRP)
धनबाद थाना में संबंधित धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है। प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपी गांजा उड़ीसा से लेकर बनारस में डिलीवरी देने जा रहे थे।