अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार अपराधी, आस्तिक पलिवार गिरोह से संबंध की पुष्टि
धनबाद: धनबाद पुलिस को मिली एक गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार गठित छापामारी टीम ने लोहारबरवा बाजार की ओर जा रहे एक संदिग्ध व्यक्ति को खुदिया नदी पुल के समीप एन्टी क्राइम चेकिंग के दौरान धर दबोचा।
गिरफ्तार किए गए अपराधी की पहचान शाहिल शर्मा (उम्र 30 वर्ष), पिता- शिव प्रसाद शर्मा, निवासी प्रोफेसर कॉलोनी, चीरागोड़ा, थाना हीरापुर, जिला धनबाद के रूप में की गई है। तलाशी के दौरान पुलिस को उसके पास से एक पिस्तौल, सात जिंदा कारतूस, एक मोबाइल फोन और बजाज पल्सर मोटरसाइकिल बरामद हुई।
पूछताछ में आरोपी ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए बताया कि वह कुख्यात अपराधी आस्तिक पलिवार उर्फ शशि उर्फ गुड्डू पलिवार के गिरोह का सक्रिय सदस्य है। आस्तिक पलिवार इस समय अलीपुर जेल, पश्चिम बंगाल में बंद है, लेकिन उसने धनबाद में व्यापारियों से रंगदारी वसूली और दहशत फैलाने के लिए शाहिल शर्मा को हथियार व गोला-बारूद मुहैया कराए थे।
जब्त सामग्री का विवरण:
एक देसी पिस्तौल
सात जिंदा कारतूस
एक रेडमी मोबाइल फोन
एक बजाज पल्सर मोटरसाइकिल
गिरफ्तार अपराधी का विवरण:
नाम: शाहिल शर्मा
उम्र: 30 वर्ष
पिता: शिव प्रसाद शर्मा
पता: प्रोफेसर कॉलोनी, चीरागोड़ा, हीरापुर, थाना-धनबाद, जिला-धनबाद
छापेमारी दल में शामिल पुलिसकर्मी:
रजनी कान्त, पु०अ०नि०, थाना प्रभारी, बरवाअड्डा
विजय कुजुर, पु०अ०नि०, बरवाअड्डा
सोमेश्वर कुमार सिंह, पु०अ०नि०, बरवाअड्डा
रॉबिन्सन मुण्डरी, पु०अ०नि०, बरवाअड्डा
बरवाअड्डा थाना रिजर्व गार्ड एवं सशस्त्र बल
धनबाद पुलिस की इस तत्परता और सक्रियता से एक संभावित बड़ी घटना को समय रहते टाल दिया गया। पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।







