बारिश में डूबा पथ, बच्चों की पढ़ाई और मरीजों की चिकित्सा बाधित
बोकारो: जिले के चास प्रखंड अंतर्गत कालापत्थर पंचायत के पिपराबेड़ा टोला में मंगलवार को आयोजित जनता दरबार के दौरान उजागर हुई समस्या के बाद, उपायुक्त अजय नाथ झा के निर्देश पर बुधवार को उप विकास आयुक्त (डीडीसी) शताब्दी मजूमदार ने गांव का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि टोले तक पहुंचने का कोई पक्का मार्ग नहीं है। बारिश में खेतों के रास्ते जलमग्न हो जाते हैं, जिससे बच्चों की स्कूल उपस्थिति और मरीजों की अस्पताल तक पहुंचना गंभीर चुनौती बन गया है। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार तेज बहाव में बच्चे बहने जैसे हादसे भी हो चुके हैं।
ग्रामीणों से संवाद कर डीडीसी ने समझीं समस्याएं, त्वरित समाधान का दिया आश्वासन
डीडीसी ने मौके पर ग्रामीणों से सीधे संवाद कर समस्या की गंभीरता को समझा। उन्होंने अंचल अधिकारी को भूमि संबंधी रिपोर्ट शीघ्र भेजने और तकनीकी टीम के साथ समन्वय कर जल्द से जल्द सड़क निर्माण की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा, “सड़क जैसी मूलभूत सुविधा हर नागरिक का अधिकार है और प्रशासन इसे उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।”
मेडिकल टीम मौके पर पहुंची, बीमार ग्रामीणों को मिला इलाज
निरीक्षण के दौरान जानकारी मिली कि गांव में कई लोग बीमार हैं और स्वास्थ्यकर्मी वहां नहीं पहुंच पा रहे हैं। डीडीसी के निर्देश पर सिविल सर्जन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक मेडिकल टीम गांव भेजी, जिसने बीमारों की जांच कर उन्हें जरूरी दवाएं और स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कीं।
प्रशासन हर समस्या के समाधान के लिए गंभीर : डीडीसी
डीडीसी शताब्दी मजूमदार ने कहा कि जिला प्रशासन जनता की समस्याओं के समाधान के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। “हम हर आवाज को गंभीरता से लेते हैं और प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई करते हैं,” उन्होंने कहा।
निरीक्षण के दौरान ये रहे उपस्थित
इस मौके पर जिला परिषद सदस्य रिम्पा चक्रवर्ती, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक पीयूष कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रदीप कुमार, वरीय लेखा पदाधिकारी पंकज दुबे, परियोजना पदाधिकारी मानिक चंद्र प्रजापति, मुखिया दिनेश कुमार रजक, वार्ड सदस्य दिनेश कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।








