शिकारिडीह निवासी कमलेश मांझी दामोदर नदी में मछली पकड़ने के दौरान हुए लापता, प्रशासन ने शुरू कराई सर्च ऑपरेशन
बोकारो: इन दिनों दामोदर नदी अपने उफान पर है, बावजूद इसके लोग लापरवाही दिखाते हुए अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं। ऐसा ही एक मामला आज बोकारो जिले के बालीडीह ओपी क्षेत्र अंतर्गत कनारी दामोदर नदी घाट पर सामने आया है, जहां शिकारिडीह निवासी 57 वर्षीय कमलेश मांझी नदी में बह गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कमलेश मांझी दामोदर नदी में स्नान करने पहुंचे थे। स्नान के दौरान उन्होंने मछली पकड़ना शुरू किया, इसी बीच वे तेज धार में बहते चले गए। आसपास के ग्रामीणों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया और काफी खोजबीन की, लेकिन सफलता नहीं मिली।
इसके बाद घटना की सूचना प्रशासन को दी गई। आपदा प्रबंधन विभाग सक्रिय हुआ और बेरमो के झिरकी से प्रशिक्षित गोताखोरों की टीम को बुलाया गया। सर्च ऑपरेशन हरला थाना क्षेत्र के बरवा घाट के समीप चलाया जा रहा है, लेकिन नदी की तेज धारा की वजह से गोताखोरों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि जब तक नदी का जलस्तर सामान्य नहीं हो जाता, तब तक कोई भी व्यक्ति स्नान या अन्य गतिविधियों के लिए नदी में प्रवेश न करें।