चास में कांग्रेस की ‘जय हिंद सभा’, पूर्व सैनिकों और शहीद परिवारों को किया गया सम्मानित
चास (बोकारो), संवाददाता रिपोर्ट | 29 मई 2025
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत चास नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 32, राम राज फार्म में ‘जय हिंद सभा’ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अगुवाई धनबाद लोकसभा की पूर्व प्रत्याशी अनुपमा सिंह ने की। कार्यक्रम में रिटायर्ड सेना के जवान और शहीद परिवारों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम के दौरान सभी पूर्व सैनिकों, अधिकारियों और शहीद परिवारों को शॉल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। यह क्षण न केवल भावनात्मक था, बल्कि राष्ट्रभक्ति की भावना से भी परिपूर्ण था।
पूर्व सैनिकों और शहीद परिवारों ने इस पहल को सराहा, और कहा कि इससे युवाओं में देशसेवा की प्रेरणा जागेगी। उन्होंने यह भी आग्रह किया कि शहीदों के परिवारों की स्थायी भलाई के लिए भी सामाजिक और सरकारी स्तर पर कार्य होना चाहिए।
कार्यक्रम प्रभारी अनुपमा सिंह ने बताया कि
“कांग्रेस पार्टी देशभर में जय हिंद सभा जैसे कार्यक्रम आयोजित कर रही है। इसका मुख्य उद्देश्य युवाओं और आम लोगों में देशभक्ति की भावना उत्पन्न करना है तथा सेना के बलिदान को सम्मान देना है।”
उन्होंने यह भी कहा कि
“इस अभियान की शुरुआत चास नगर निगम क्षेत्र से की गई है और उम्मीद है कि इससे प्रेरित होकर और भी क्षेत्र जुड़ेंगे।”
कार्यक्रम में बच्चों और युवाओं की भागीदारी ने भी यह सिद्ध किया कि देश सेवा के प्रति जागरूकता और प्रेरणा का संचार संभव है यदि ऐसे कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाएं।