चास में गुप्त सूचना पर पुलिस की कार्रवाई सिधाबाद गाँव से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद
चास : मुफस्सिल थाना पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए सिधाबाद गाँव में स्थित प्रहलाद महतो के घर से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद की है। छापेमारी के दौरान घर में कुल 757 बोतल विदेशी शराब पाई गई, जिसे घर में रखकर बेचने का काम किया जा रहा था।
क्या-क्या शराब जब्त की गई:
पुलिस द्वारा जब्त की गई विदेशी शराब की जानकारी इस प्रकार है:
ICONIQ WHITE
180ml की 140 बोतल
375ml की 48 बोतल
McDowell’s No-1
180ml की 288 बोतल
375ml की 66 बोतल
Royal Stag
180ml की 47 बोतल
375ml की 24 बोतल
Sterling Reserve B7
180ml की 62 बोतल
375ml की 82 बोतल
कुल बरामदगी: 757 बोतल विदेशी शराब
पुलिस को तलाशी के दौरान घर के मालिक प्रहलाद महतो ने बताया कि यह शराब बाबुलाल महतो, ग्राम कुम्हरी निवासी, का है। बाबुलाल ने शराब रखने के लिए प्रहलाद के घर को हर महीने ₹2000 किराए पर लिया था। दो दिन पहले ही उक्त शराब घर में रखी गई थी।
पुलिस की अगली कार्रवाई:
फिलहाल पुलिस ने शराब को जब्त कर लिया है और संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। बाबुलाल महतो की तलाश जारी है और इस मामले में आगे की जांच की जा रही है।