बोकारो स्टील प्लांट विस्तार को बताया स्थानीय युवाओं के भविष्य से जुड़ा मुद्दा, बीजीएच को सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल बनाने की भी माँग
बोकारो : भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुमार अमित ने बोकारो स्टील प्लांट (बी.एस.एल.) के विस्तार परियोजना में हो रही देरी को लेकर प्रभारी निदेशक वीरेन्द्र कुमार तिवारी से भेंट कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा।
उन्होंने इस परियोजना को बोकारो के युवाओं के भविष्य से जोड़ते हुए इसे शीघ्र धरातल पर उतारने की मांग की।
🏭 2.5 मिलियन टन उत्पादन क्षमता विस्तार: बोकारो का औद्योगिक भविष्य
कुमार अमित ने कहा कि बीएसएल की यह परियोजना केवल एक तकनीकी विस्तार नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राष्ट्रीय इस्पात नीति के तहत झारखंड को मिला औद्योगिक उपहार है।
“यह परियोजना न सिर्फ बोकारोवासियों का अधिकार है, बल्कि इससे क्षेत्रीय विकास और स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के व्यापक अवसर उत्पन्न होंगे।”
🏥 बी.जी.एच को सुपर स्पेशियलिटी बनाने और जनऔषधि केंद्र खोलने की मांग
कुमार अमित ने बैठक के दौरान बोकारो जेनरल अस्पताल (बी.जी.एच.) को सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के रूप में विकसित करने की माँग भी रखी।
उन्होंने कहा कि बीएसएल कर्मचारियों के साथ-साथ आम जनता को भी बेहतर चिकित्सा सेवाएं मिलनी चाहिए।
साथ ही उन्होंने अस्पताल परिसर में प्रधानमंत्री जनऔषधि केंद्र खोलने की मांग की, जिससे गुणवत्तापूर्ण और सस्ती दवाएं आम नागरिकों को उपलब्ध हो सकें।
🗣️ प्रभारी निदेशक का सकारात्मक आश्वासन
प्रभारी निदेशक वीरेन्द्र तिवारी ने सभी मांगों को गंभीरता से लेने और प्रबंधन के समक्ष रखने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि वे इन विषयों पर शीघ्र सकारात्मक पहल करेंगे।
🤝 भाजपा प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे ये पदाधिकारी:
धनंजय चौबे – भाजपा माराफारी मंडल अध्यक्ष
लालबाबू – भाजयुमो बोकारो नगर महामंत्री
करण गोरांई – भाजपा कार्यकर्ता