बिजनेस क्विज की दुनिया में एक और गौरवपूर्ण उपलब्धि
बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) के सहायक महाप्रबंधक (अधिशासी निदेशक-संकार्य सचिवालय) आनंद राज ने “टाटा क्रूसिबल कॉरपोरेट क्विज़ 2024” के उड़ीसा क्लस्टर के फाइनल में शानदार जीत दर्ज कर राष्ट्रीय सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। यह सेमीफाइनल आगामी 11 मई को मुंबई में आयोजित किया जाएगा।
देश के कॉरपोरेट जगत में सबसे प्रतिष्ठित मानी जाने वाली यह बिजनेस क्विज़ प्रतियोगिता अपने 21वें संस्करण में है। प्रतियोगिता के पहले चरण में मार्च महीने में ऑनलाइन प्रीलिम्स आयोजित हुए थे, जिसमें देश भर से 1.3 लाख से अधिक कॉरपोरेट प्रोफेशनल्स ने भाग लिया।
ओडिशा क्लस्टर का फाइनल राउंड प्रतिष्ठित ताज ब्रांड होटल आईएचसीएल, राजकुटीर में आयोजित किया गया, जिसमें ओडिशा, झारखंड, बिहार और छत्तीसगढ़ राज्यों से आए प्रतिभागियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस क्लस्टर के फाइनल राउंड में बीएसएल के तीन अधिकारियों – सौम्या खाती (प्रबंधक, सतर्कता), राहुल पांडा (वरीय प्रबंधक, एचएसएम), और आनंद राज (सहायक महाप्रबंधक) ने भाग लिया।
इस फाइनल राउंड में आनंद राज ने क्लस्टर चैंपियन बनते हुए राष्ट्रीय सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई किया, जबकि बीएसएल के ही राहुल पांडा उपविजेता बने, जो कि इस प्रतियोगिता में बीएसएल की दमदार उपस्थिति को दर्शाता है। राष्ट्रीय सेमीफाइनल में अन्य 11 क्लस्टर के विजेता भी सम्मिलित होंगे।
यह उल्लेखनीय है कि आनंद राज पूर्व में वर्ष 2021 में भी इस प्रतियोगिता के राष्ट्रीय विजेता रह चुके हैं और ऐसा करने वाले अब तक के एकमात्र सेल अधिकारी हैं। उनकी यह नई उपलब्धि न केवल बीएसएल बल्कि सेल परिवार के लिए भी गर्व का विषय है।
बोकारो स्टील प्लांट के शीर्ष प्रबंधन ने श्री आनंद राज और श्री राहुल पांडा को उनकी उपलब्धियों पर हार्दिक बधाई दी है और आनंद राज को आगामी राउंड के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
टाटा क्रूसिबल जैसे मंच पर बीएसएल अधिकारियों की यह उपलब्धि कॉरपोरेट क्षेत्र में उनकी ज्ञान-प्रतिभा और प्रतिस्पर्धात्मक क्षमता का प्रमाण है।