भारत की सख्ती के बाद पाकिस्तान ने लौटाया BSF जवान पूर्णम कुमार, 20 दिन बाद अटारी बॉर्डर से वतन वापसी
नई दिल्ली : भारत की कूटनीतिक सख्ती और लगातार दबाव के बाद पाकिस्तान ने बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार को रिहा कर दिया है। करीब 20 दिन पाकिस्तान की हिरासत में रहने के बाद, कॉन्स्टेबल पूर्णम कुमार आज सुबह 10:30 बजे अटारी-वाघा बॉर्डर से स्वदेश लौटे। उन्हें पाकिस्तानी रेंजर्स ने बीएसएफ को सौंपा।
पूर्णम कुमार गलती से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर पाकिस्तान पहुंच गए थे। वे पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में तैनात थे और ड्यूटी के दौरान रास्ता भटक कर पाकिस्तानी सीमा में चले गए। इसके बाद पाकिस्तान रेंजर्स ने उन्हें हिरासत में ले लिया था।
7 मई को भारत द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत आतंकी ठिकानों पर किए गए हमलों के बाद दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गया था, जिससे जवान के परिवार की चिंता गहरा गई थी। पूर्णम की पत्नी राजनी ने उम्मीद जताई थी कि DGMO स्तर की वार्ता में इस मुद्दे को गंभीरता से उठाया जाएगा।
पूर्णम कुमार की वापसी को भारत की सफल कूटनीति और मानवीय आधार पर एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। फिलहाल उनसे सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं और उनके स्वास्थ्य की भी जांच की जा रही है।