बोकारो इस्पात संयंत्र की कैंटीन में हुआ श्रमिकों का जमावड़ा
बोकारो: आज दिनांक 09 जुलाई 2025 (मंगलवार) को सेल / बोकारो इस्पात संयंत्र के कोक-ओवन एवं कोक-केमिकल्स विभाग की कैंटीन नंबर-1 रेस्ट रूम में क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ (हिन्द मजदूर सभा) की एक महत्वपूर्ण मीटिंग हुई। इस सभा में प्रबंधन की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ कड़ा विरोध दर्ज कराया गया।
महामंत्री राजेंद्र सिंह ने किया प्रबंधन को आगाह
संघ के महामंत्री एवं एनजेसीएस सदस्य श्री राजेंद्र सिंह ने कहा कि –
“आज संयंत्र उत्पादन के उच्चतम स्तर पर है, फिर भी उत्पादन करने वाले मजदूरों के हाथ खाली हैं। अधिकारीगण सारा श्रेय खुद लेकर पीआरपी का लाभ उठा रहे हैं, जबकि असली श्रेय मेहनतकश मजदूरों को मिलना चाहिए।”
उन्होंने आगे कहा कि श्रमिकों के अधिकारों को कुचला जा रहा है—ना नाइट शिफ्ट अलाउंस, ना ग्रेच्युटी, ना ESIC सुविधा, और न्यूनतम वेतन तक से वंचित रखा जा रहा है। यह शोषण का चरम है।
23 जुलाई को अगली निर्णायक बैठक
राजेंद्र सिंह ने बताया कि 08 जुलाई को उप-श्रमायुक्त केंद्रीय, धनबाद के समक्ष हुई वार्ता में ठेका मजदूरों की ग्रेच्युटी और स्किल्ड मजदूरों की ESIC सुविधा को लेकर चर्चा हुई। अगली मीटिंग 23 जुलाई को प्रस्तावित है, जो निर्णायक हो सकती है।
सख्त चेतावनी: आंदोलन और तेज़ होगा
सिंह ने स्पष्ट शब्दों में कहा:
“जब तक मजदूरों को न्याय और अधिकार नहीं मिलते, तब तक हमारा आंदोलन नहीं रुकेगा। यदि प्रबंधन ने अपनी नीति और नियत में सुधार नहीं किया, तो हम किसी भी हद तक आंदोलन करने को तैयार हैं।”
अन्य नेताओं ने भी उठाई आवाज
इस मीटिंग को शशिभूषण, जुम्मन खान, हरेराम, नागेंद्र कुमार, अमित यादव, आनंद कुमार, सिराज अहमद, टुनटुन सिंह समेत कई नेताओं ने संबोधित किया। सभी ने एक स्वर में मजदूर हितों की लड़ाई को और सशक्त करने की बात कही।







