विकास को गति देने और रोजगार के अवसरों के लिए बोकारोवासियों की एकजुट पहल
बोकारो: बोकारो स्टील प्लांट के 2.5 मिलियन टन की प्रस्तावित विस्तारीकरण योजना को शीघ्र शुरू कराने की मांग को लेकर बोकारो में महाहस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान की जानकारी सामाजिक कार्यकर्ता कुमार अमित ने बोकारो सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता के माध्यम से दी।
कुमार अमित ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य प्लांट विस्तारीकरण में हो रहे देरी के विरुद्ध जनसमर्थन को प्रदर्शित करना है। उन्होंने कहा कि यह योजना बोकारो के विकास और युवाओं के भविष्य से सीधे तौर पर जुड़ी हुई है।
₹20,000 करोड़ के निवेश से 12,500 रोजगार सृजन की उम्मीद
बीएसएल की उत्पादन क्षमता को वर्तमान 5 मिलियन टन से बढ़ाकर 7.5 मिलियन टन करने का निर्णय केंद्र सरकार की राष्ट्रीय इस्पात नीति के तहत लिया गया है। इस योजना के तहत लगभग ₹20,000 करोड़ का निवेश प्रस्तावित है, जिससे 2,500 प्रत्यक्ष और 10,000 अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर सृजित होंगे।
प्लांट विस्तारीकरण में देरी से बढ़ी चिंता
श्री अमित ने बताया कि विस्तारीकरण योजना का शिलान्यास मई माह में प्रस्तावित था, लेकिन सेल प्रबंधन द्वारा कार्य समय पर प्रारंभ नहीं किए जाने से लोगों में भ्रम और चिंता की स्थिति बनी हुई है।
बोकारो जनरल अस्पताल को सुपरस्पेशलिटी में तब्दील करने की मांग
उन्होंने यह भी मांग की कि बोकारो जनरल अस्पताल को सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल के रूप में विकसित किया जाए, जिससे स्वास्थ्य सुविधाओं में भी बड़ा सुधार हो सके।
हस्ताक्षर अभियान से जनभावना का संदेश प्रधानमंत्री को
अभियान के तहत एक महीने में दो लाख लोगों से हस्ताक्षर कराए जाएंगे। यह हस्ताक्षर पत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सौंपकर दोनों कार्यों के शीघ्र क्रियान्वयन की मांग की जाएगी। इसके साथ ही पोस्टकार्ड अभियान, संगोष्ठियाँ, नुक्कड़ सभाएँ और सोशल मीडिया कैंपेन भी चलाया जाएगा।
सर्वदलीय और सामाजिक समर्थन
इस अभियान के लिए बोकारो के सभी सामाजिक, राजनीतिक एवं व्यावसायिक संगठनों को जोड़ने का प्रयास किया गया है। प्रेस वार्ता से पूर्व सर्किट हाउस में मजदूर, व्यापारी, विस्थापित और समाजसेवी संगठनों के साथ एक बैठक आयोजित कर रणनीति बनाई गई।
उपस्थित प्रमुख व्यक्ति
इस बैठक में बोकारो चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री के संरक्षक संजय बैद्य, अध्यक्ष मनोज चौधरी, भारतीय मजदूर संघ के बिनोद कुमार, शशिभूषण, किम्स यूनियन के शशिभूषण, बीडू यूनियन, इंटक, लघु उद्योग भारती, फुटपाथ दुकानदार संघ, विस्थापित नेता, समाजसेवी और अन्य संगठनों के प्रतिनिधि शामिल रहे।
अभियान के माध्यम से बोकारो के विकास को मिलेगी नई दिशा
कुमार अमित ने अपील की कि बोकारोवासियों की आकांक्षाओं को धरातल पर उतारने और भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिए सभी वर्ग इस अभियान में भाग लें। उन्होंने कहा, “जनभावना ही सबसे बड़ा संदेश है। बोकारो के हित में एकजुट होकर यह संदेश केंद्र सरकार और सेल प्रबंधन तक पहुंचाना ज़रूरी है।”







