मानव संसाधन विभाग ने मई 2025 के लिए सम्मानित किए 8 उत्कृष्ट कर्मचारी
बोकारो: बोकारो स्टील प्लांट के मानव संसाधन के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग की ओर से “बेस्ट एम्प्लोयी ऑफ द मंथ अवॉर्ड” कार्यक्रम का आयोजन मई 2025 माह के लिए किया गया। इस कार्यक्रम में कुल आठ कर्मचारियों को उनके कार्य में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मौजूद रहे उच्च अधिकारी और सम्मानित कर्मचारी के परिजन
समारोह में अधिशासी निदेशक (संकार्य) श्री सी.आर. महापात्रा, अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) सुश्री राजश्री बनर्जी, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री अंजनी कुमार शरन सहित संबंधित विभागों के प्रमुख अधिकारी, विभागाध्यक्ष, पुरस्कार प्राप्तकर्ता कर्मचारी और उनके परिवारजन उपस्थित थे।
कर्मचारियों की मेहनत और परिवार के योगदान की सराहना
अपने संबोधन में अधिशासी निदेशक (संकार्य) श्री महापात्रा ने कहा,
“इस सफलता के पीछे कर्मचारियों के साथ उनके परिवारजनों का भी महत्वपूर्ण योगदान होता है। हमें नित नए कार्यों और चुनौतियों को सकारात्मक दृष्टिकोण से स्वीकार करते हुए जुनून के साथ आगे बढ़ते रहना चाहिए।”
वहीं, अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) सुश्री राजश्री बनर्जी ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि,
“आप सभी का कार्य प्रशंसनीय है। किसी भी कार्य के दौरान सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देनी चाहिए।”
कार्यक्रम का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन
इस प्रेरणादायक कार्यक्रम का संचालन मानव संसाधन विभाग की सहायक प्रबंधक सुश्री सोनाली गुप्ता एवं श्री नितेश कुमार ने किया। धन्यवाद ज्ञापन सुश्री चाहत प्रिया, सहायक प्रबंधक (मानव संसाधन) द्वारा किया गया।







