बोकारो: डेढ़ करोड़ की ज्वेलरी लूट का खुलासा, गिरोह का मास्टरमाइंड निकला जेल में बंद कुख्यात अपराधी
बोकारो: बोकारो जिले के चास थाना क्षेत्र स्थित आस्था ज्वेलर्स में 23 जून की शाम करीब 6 बजे हुई डेढ़ करोड़ रुपये के जेवरात की लूट की गुत्थी सुलझ गई है। पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने पटना एसटीएफ के सहयोग से इस मामले का खुलासा करते हुए 6 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों में रोशन सिंह, राहुल पटेल, नितेश कुमार, प्रिंस कुमार, आदित्य राज और मुसाफिर हवारी शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से लूटे गए सोने के 23 अंगूठियां, 6 नेकलेस, 1 ब्रेसलेट, ₹13,820 नकद, लूट में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार, एक होंडा सिटी, और एक हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है।
एसपी ने बताया कि इस लूट कांड का मास्टरमाइंड पटना के बेऊर जेल में बंद कुख्यात अपराधी अविनाश श्रीवास्तव है, जिसने जेल से ही पूरी वारदात को अंजाम दिलवाया।
शराब दुकान लूट में भी शामिल रहे अपराधी
गिरफ्तार अपराधियों में शामिल प्रिंस कुमार और राहुल पटेल ने 19 जून को बोकारो के पेटरवार थाना क्षेत्र की सरकारी शराब दुकान में भी ₹5 लाख की लूट की थी।
पूरी योजना बना कर दिया वारदात को अंजाम
एसपी के अनुसार, करण उर्फ देवा, राहुल पटेल और वीरू उर्फ गोलू उर्फ रोनित ने 12 और 13 जून को चास और आसपास के क्षेत्रों की रेकी और प्लानिंग की थी। गिरोह ने पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के बाढ़ गांव स्थित सिंह होटल में रुककर लूट की पूरी योजना बनाई।
घटना के बाद चास पुलिस, अन्य जिलों की पुलिस और पटना एसटीएफ ने मिलकर सीसीटीवी फुटेज और खुफिया जानकारी के आधार पर इन अपराधियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने अब तक ₹7 लाख के जेवरात बरामद किए हैं।
अन्य आरोपी अब भी फरार, लोकल लिंक की तलाश जारी
एसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि लूट में शामिल अन्य अपराधी अभी फरार हैं और उनकी तलाश जारी है। साथ ही इस कांड में स्थानीय सहयोगियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही बाकी अपराधी भी गिरफ्त में होंगे।