बिरंचि नारायण बोले – झारखंड में छिपे बांग्लादेशियों को जल्द निकाला जाए
बोकारो: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ पूरे देश में आक्रोश का माहौल है। इसी क्रम में भाजपा बोकारो जिला इकाई ने सोमवार को डीसी कार्यालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने “पाकिस्तानी-बांग्लादेशी भारत छोड़ो” के नारे लगाए और देश विरोधी गतिविधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
इस विरोध प्रदर्शन में बोकारो के पूर्व विधायक बिरंचि नारायण, भाजपा जिला अध्यक्ष जयदेव राय समेत कई वरिष्ठ नेता और सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए।
मीडिया से बात करते हुए पूर्व विधायक बिरंचि नारायण ने कहा, “पहलगाम आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया है। बोकारो में भी लोगों के भीतर जबरदस्त आक्रोश है। यहां भी बांग्लादेशी घुसपैठियों की मौजूदगी की आशंका लगातार सामने आ रही है। हमारी मांग है कि पाकिस्तान और बांग्लादेश से आए ऐसे अवैध लोगों को जल्द से जल्द देश से बाहर निकाला जाए।”
उन्होंने झारखंड सरकार से इस मुद्दे पर सख्त कदम उठाने की मांग की और कहा कि देश की सुरक्षा से किसी तरह का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
भाजपा नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर सरकार जल्द कार्रवाई नहीं करती है, तो आंदोलन और तेज़ किया जाएगा।