मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग, आदिवासी विरोधी रवैये का लगाया आरोप
बोकारो: साहिबगंज जिले के भोगनाडीह में 30 जून को हूल दिवस के अवसर पर हुए कथित लाठीचार्ज और शहीद सिद्धू-कान्हू सहित अन्य शहीदों के वंशजों के साथ की गई कथित बर्बरता के विरोध में मंगलवार को भाजपा बोकारो जिला इकाई सड़कों पर उतरी। भाजपा की ओर से बालीडीह मंडल में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला फूंका गया और जोरदार नारेबाजी करते हुए सरकार से इस्तीफे की मांग की गई।
इस विरोध प्रदर्शन में भाजपा जिलाध्यक्ष जयदेव राय, पूर्व विधायक बिरंचि नारायण समेत अनेक कार्यकर्ता शामिल हुए। मौके पर जयदेव राय ने कहा, “यह सरकार पूरी तरह से आदिवासी विरोधी है। शहीदों के वंशजों को पूजा-पाठ से रोका गया और उन पर लाठियां बरसाई गईं। यह निंदनीय है। हम हेमंत सोरेन का इस्तीफा मांगते हैं।”
पूर्व विधायक बिरंचि नारायण ने तीखा हमला बोलते हुए कहा, “सरकार आदिवासियों की भावनाओं को कुचलने का प्रयास कर रही है। यदि आदिवासियों का धैर्य टूट गया और उन्होंने डुगडुगी बजा दी, तो हेमंत सोरेन की राजनीतिक हैसियत खत्म हो जाएगी।”
भाजपा नेताओं ने स्पष्ट चेतावनी दी कि अगर राज्य सरकार ने जल्द ही दोषियों पर कार्रवाई नहीं की, तो राज्यव्यापी आंदोलन छेड़ा जाएगा। उन्होंने आदिवासी समाज के सम्मान और अधिकारों की रक्षा के लिए हर संभव लड़ाई लड़ने की बात कही।