ब्लास्ट फर्नेस हादसे में घायल श्रमिक अखिल कुमार की मौत, परिजनों को मिला मुआवजा
बोकारो: बालीडीह थाना क्षेत्र स्थित शिवप्रिया इस्पात उद्योग में रविवार सुबह ब्लास्ट फर्नेस में हुए हादसे में गंभीर रूप से घायल श्रमिक अखिल कुमार (पिता – अजीत कुमार कश्यप, ग्राम – बंगा, प्रखंड – पेटरवार) की इलाज के दौरान बोकारो जनरल अस्पताल (बीजीएच) में मृत्यु हो गई।
अखिल कुमार हादसे के बाद से बीजीएच में भर्ती थे, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी। इलाज के दौरान रविवार देर रात उन्होंने दम तोड़ दिया।
प्रशासन की तत्परता से मिला त्वरित मुआवजा
दुर्घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतक के परिजनों को राहत राशि प्रदान की। श्रम अधीक्षक रंजीत कुमार और बालीडीह थाना प्रभारी की निगरानी में वर्कमैन कंपनसेशन एक्ट 1923 के तहत ₹15 लाख मुआवजा राशि और ₹50 हजार अंतिम संस्कार सहायता राशि मृतक के परिजनों को सौंपी गई।
उपायुक्त ने जताया शोक
उपायुक्त अजय नाथ झा ने दुर्घटना पर गहरा दुख जताते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है और हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।
अब भी एक श्रमिक का इलाज जारी
उल्लेखनीय है कि उक्त हादसे में एक अन्य श्रमिक भी गंभीर रूप से झुलस गया है, जिसका इलाज बीजीएच में चल रहा है। घटना की जांच के लिए प्रशासन द्वारा नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।