खनन निरीक्षक के नेतृत्व में चला सघन जांच अभियान, प्राथमिकी दर्ज
बोकारो: जिले में अवैध खनन और खनिजों के गैरकानूनी परिवहन पर नकेल कसने के लिए खनन विभाग ने मंगलवार को विशेष जांच अभियान चलाया। यह कार्रवाई जिलाधिकारी (खनन) श्री रवि कुमार सिंह के मार्गदर्शन में की गई।
इस क्रम में बालीडीह थाना क्षेत्र के एनएच-32 मुख्य पथ स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के पास एक ट्रैक्टर को अवैध रूप से बालू खनिज का परिवहन करते हुए पकड़ा गया। खनन निरीक्षक श्री सीताराम टुडू के नेतृत्व में यह सघन जांच अभियान चलाया गया, जिसमें पुलिस बल की भी तैनाती रही।
पकड़े गए ट्रैक्टर को विधिवत जब्त कर बालीडीह थाना को सुपुर्द कर दिया गया है। साथ ही थाना में इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
डीएमओ श्री रवि कुमार सिंह ने कहा कि जिले में अवैध खनन के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई है। इस तरह की गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल लोगों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि ऐसे जांच अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेंगे।