उपायुक्त अजय नाथ झा पहुंचे बीजीएच, श्रमिकों से की मुलाकात, फैक्ट्री पर लापरवाही के आरोप
बोकारो : बालीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवप्रिया इस्पात उद्योग में रविवार सुबह ब्लास्ट फर्नेस में हुए विस्फोट में झुलसे श्रमिक लखन टुडू और अखिल कुमार का इलाज बोकारो जनरल अस्पताल (बीजीएच) में जारी है। दोनों गंभीर रूप से झुलस गए थे और चिकित्सकीय निगरानी में हैं।
जैसे ही घटना की सूचना उपायुक्त अजय नाथ झा को मिली, वे तुरंत बीजीएच पहुंचे। उन्होंने घायलों से मिलकर स्वास्थ्य की जानकारी ली और अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिए कि किसी भी स्थिति में इलाज में कोई कमी न हो। उपायुक्त ने कहा कि श्रमिकों का समुचित उपचार प्रशासन की प्राथमिकता है और हरसंभव मदद दी जाएगी।
एसडीएम को जांच सौंपने का आदेश, 72 घंटे में रिपोर्ट तलब
उपायुक्त ने हादसे को गंभीर औद्योगिक लापरवाही करार देते हुए इसकी जांच एसडीएम चास सुश्री प्रांजल ढांडा को सौंपी है। उन्हें 72 घंटे में विस्तृत रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है। उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि औद्योगिक सुरक्षा मानकों की अनदेखी पर अब कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सभी औद्योगिक इकाइयों को सुरक्षा मानकों का पालन अनिवार्य
उपायुक्त ने जिले की सभी फैक्ट्रियों को निर्देशित किया कि वे अपने संयंत्रों में राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय औद्योगिक सुरक्षा मानकों तथा मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) का पूरी तरह पालन करें। किसी भी इकाई को सुरक्षा प्रमाण-पत्र के बिना संचालन की अनुमति नहीं दी जाएगी।
साथ ही, प्रत्येक फैक्ट्री में सेफ्टी ऑडिट, उपकरणों की नियमित जांच, प्रशिक्षित स्टाफ की तैनाती और आपातकालीन व्यवस्था अनिवार्य कर दी गई है।
करखाना निरीक्षक निलंबित, श्रमिकों के परिवार को मानदेय जारी रहेगा
हादसे के वक्त करखाना निरीक्षक की अनुपस्थिति पर उपायुक्त ने गंभीर नाराजगी जताई और तत्काल प्रभाव से उनका वेतन स्थगित कर दिया। साथ ही, उन्हें जिला मुख्यालय में उपस्थित होने का आदेश दिया गया।
उपायुक्त ने शिवप्रिया इस्पात उद्योग प्रबंधन को निर्देशित किया कि घायलों के पूरी तरह स्वस्थ होने तक उनके परिजनों को मासिक मानदेय का भुगतान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने इसे श्रमिकों का अधिकार बताया।
उद्योग में इगनोट उत्पादन के दौरान हुआ विस्फोट
बताया गया कि शिवप्रिया इस्पात उद्योग में इगनोट उत्पादन के दौरान ब्लास्ट फर्नेस में अचानक विस्फोट हो गया, जिससे लखन टुडू और अखिल कुमार झुलस गए। दोनों को तुरंत बीजीएच लाया गया, जहां वे इलाजरत हैं।
घटना के बाद मौके पर एसडीएम चास प्रांजल ढांडा, बियाडा के क्षेत्रीय उप निदेशक मनोज कुमार, श्रम अधीक्षक रंजीत कुमार, चास अंचलाधिकारी दिवाकर दूबे और फैक्ट्री प्रबंधन के प्रतिनिधि मौजूद थे।