- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
spot_img
HomeNEWSहैंडलूम और हैंडीक्राफ्ट एक्सपो डिजनीलैंड मेले का हुआ शुभारम्भ | 

हैंडलूम और हैंडीक्राफ्ट एक्सपो डिजनीलैंड मेले का हुआ शुभारम्भ | 

spot_img

बोकारो : विधायक विरंची नारायण एवं एसडीएम चास दिलीप सिंह शेखावत ने संयुक्त रूप से बोकारो के मारुति शोरूम मैदान में हैंडलूम और हैंडीक्राफ्ट एक्सपो डिजिनीलैंड मेला उद्घाटन फीता काटकर और नारियल फोड़ कर किया । यह मेला आपके शहर में नए रूप नए रंग में आया है आप देखते रह जाएंगे । मेले का आकर्षण लन्दन ब्रिज गेट, डांस ,टोरा टोरा ,सबसे बड़ा टावर झूला, ड्रेगन ट्रेन, नोका झूला और बच्चों के लिए मिक्की माउस ,जम्पिंग झूला, वाटर पार्क, वाटर बोट और

अन्य सभी तरह के झूला इसके अवाला देशी ओर विदेशी सभी तरह के दुकानों और मनोरंजन के साधन उपलब्ध है। खाने पीने के स्टॉल है जो कि देश के अलग अलग क्षेत्रों से आये है, बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि आज के इस मोबाइल युग में बच्चों को मोबाइल की दुनिया से बाहर निकाल कर इस मेले के मैदान में आकर मेले का आनंद उठाना चाहिए और बच्चों को मेले में लाने के लिए अभिभावकों को भी आगे आना चाहिए। 

विडिओ देखने के लिए क्लिक करें | 

 एसडीएम दिलीप सिंह शेखावत ने कहा कि आज के दौर में युवाओं और बच्चों को अपने मनोरंजन के लिए खेल के मैदान और मेलों में जाना चाहिए। मेले के संयोजक अवध बिहारी राम ने कहा कि हम विभिन्न शहरों में मेला लगाते हैं और अभी धनबाद से आए हैं सभी जगह दर्शकों का अच्छा रिस्पांस मिला है और आशा करते हैं कि बोकारो में भी दर्शक इस मेले को लेकर काफी उत्साहित है। उन्होंने यह भी कहा कि हमारे इस मेले में बच्चों के मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रकार के झूले हैं घर सजाने के लिए तरह-तरह की चीज है और भी बहुत सारी चीज हैं जो दर्शकों को लुभान्वित करेगी।

spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine
spot_img

Most Popular

spot_img