- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
spot_img
HomeNEWSBOKAROहर माह 50 विस्थापित अप्रेंटिस अभ्यर्थियों को अनुबंध पर लें नियोजित :...

हर माह 50 विस्थापित अप्रेंटिस अभ्यर्थियों को अनुबंध पर लें नियोजित : अपर समाहर्ता

spot_img

बोकारो: उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर मंगलवार को समाहरणालय कार्यालय कक्ष में अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी की अध्यक्षता में विस्थापित अप्रेंटिस अभ्यर्थियों और बीएसएल प्रबंधन के साथ एक महत्वपूर्ण मासिक बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में कौशल आधारित नियोजन, मेडिकल सुविधा, आवास व्यवस्था और दीर्घकालिक नियोजन जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक में उपस्थित बीएसएल प्रबंधन के प्रतिनिधियों में ईडी-एचआर  राजश्री बनर्जी, जीएम-एचआरडी मनीष जलाटा, जीएम-सिक्यूरिटी आलोक चावला, तथा अन्य अधिकारी शामिल थे। वहीं, प्रशासन की ओर से एसडीओ प्रांजल ढांडा, श्रम अधीक्षक रंजीत कुमारएपीआरओ अविनाश कुमार सिंह उपस्थित रहे।

अपर समाहर्ता ने बीएसएल प्रबंधन को निर्देशित किया कि वे हर माह 50 विस्थापित अप्रेंटिस अभ्यर्थियों को अनुबंध पर नियोजित करें। इसमें प्रथम बैच से 20, द्वितीय से 15, एवं तृतीय बैच से 15 अभ्यर्थियों को शामिल करने की बात कही गई। चयन प्रक्रिया में वरीयता और ट्रेडवार प्राथमिकता देने का भी निर्देश दिया गया है। बीएसएल प्रबंधन ने इसपर सहमति जताई और 30 अप्रैल तक प्रक्रिया पूरी करने का आश्वासन दिया।

बैठक के दौरान मेडिकल सेवा और आवास सुविधा की मांग पर बीएसएल प्रबंधन ने वरीय स्तर से मार्गदर्शन लेने की बात कही, जिस पर अपर समाहर्ता ने पत्राचार कर मार्गदर्शन प्राप्त करने को कहा। इन विषयों पर अगली बैठक में पुनः चर्चा की जाएगी।

बैठक का उद्देश्य विस्थापित अप्रेंटिस अभ्यर्थियों को रोजगार अवसर देना और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करना था। इस मौके पर अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा हुई और बीएसएल प्रबंधन को आवश्यक निर्देश दिए गए।

spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine
spot_img

Most Popular

spot_img