लंबित एलपीसी को सप्ताह भर में निष्पादित करें : अपर समाहर्ता का निर्देश
बोकारो, 08 मई 2025:
समाहरणालय सभागार में अपर समाहर्ता (एसी) मोहम्मद मुमताज अंसारी की अध्यक्षता में गुरुवार को ओएनजीसी एवं गेल इंडिया परियोजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। यह बैठक उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर की गई, जिसमें भूमि अधिग्रहण और विधि-व्यवस्था से जुड़े मामलों की गहन समीक्षा की गई।
बैठक में चास एसडीओ प्रांजल ढ़ांडा, बेरमो एसडीओ मुकेश मछुआ, चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार समेत दोनों कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
अपर समाहर्ता ने चंदनकियारी और गोमिया अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया कि एक सप्ताह के भीतर सभी लंबित लैंड पोजिशनिंग सर्टिफिकेट (एलपीसी) का निष्पादन कर कंपनियों को उपलब्ध कराएं। साथ ही, भूमि अधिग्रहण में उत्पन्न विधि-व्यवस्था से जुड़े मुद्दों पर भी समीक्षा कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए।
उन्होंने निर्देश दिया कि 15 मई को सिल्फोर पंचायत भवन में शिविर लगाकर शेष रैयतों के मुआवजा मामलों की सुनवाई हो तथा 16 मई को 5 एकड़ भूमि अधिग्रहण पर बैठक की जाए। साथ ही, नयावन (चंदनकियारी) में रैयतों की आपत्ति सुलझाने के लिए चास एसडीओ को बैठक करने का निर्देश दिया गया।