महुआटांड़ व बेरमो में योजनाओं का निरीक्षण, गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना के प्रचार का निर्देश
महुआटांड़/बेरमो: गोमिया बीडीओ महादेव कुमार महतो ने बुधवार को महुआटांड़ और बड़कीपुन्नू पंचायतों में कई सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) दुकानों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने लाभुकों को जानकारी दी कि मई महीने का राशन वितरित किया जा रहा है, जबकि 1 से 15 जून तक जून और जुलाई महीने का राशन तथा 16 से 30 जून तक अगस्त माह का राशन वितरण होगा। उन्होंने संबंधित डीलरों को निर्देश देते हुए पारदर्शी वितरण सुनिश्चित करने की बात कही।
इसके साथ ही, बीडीओ ने बिरसा हरित ग्राम योजना के अंतर्गत गड्ढा खोदो अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने बिरसा कूप, मत्स्य केज, और अन्य ग्रामीण योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण कर कार्यों की प्रगति की समीक्षा भी की।
गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना के प्रचार का निर्देश
बेरमो प्रखंड के सभागार में बीडीओ मुकेश कुमार की अध्यक्षता में गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें सरकारी विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाध्यापक, प्रखंड व संकुल साधन सेवी और अन्य शिक्षा कर्मी शामिल हुए।
बीडीओ ने कहा कि स्कूलों में शिक्षकों और विद्यार्थियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने पाठ्यपुस्तक और साइकिल वितरण पर संतोष जताया और गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना का व्यापक प्रचार कर जरूरतमंद विद्यार्थियों को लाभ दिलाने का निर्देश दिया।
साथ ही उन्होंने सावित्रीबाई फुले योजना और किशोरी समृद्धि योजना से सभी छात्राओं को आच्छादित करने पर बल दिया। बैठक में मध्याह्न भोजन, पोशाक वितरण, छात्रवृत्ति, बैंक खाता, स्वच्छता, पेयजल व्यवस्था आदि विषयों की समीक्षा की गई।
शिक्षक सम्मान और रक्तदान शिविर की घोषणा
बीडीओ मुकेश कुमार ने 6 जून को बेरमो अनुमंडल कार्यालय में आयोजित रक्तदान शिविर में भाग लेने की अपील की। बेहतर कार्य के लिए शिक्षक अमित कुमार सिंह, शालिनी कुमारी, निर्मल तुरी, सविता कुमारी साव, मनोज सिंह, अलका सिंह को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मिथिलेश कुमार पांडेय, मो. कमरूज्जमा, आदित्य कुमार चौधरी, मिथुन कुमार, मो. फिरोज आलम, संतोष कुमार महतो, सहित कई अन्य शिक्षक और कर्मी उपस्थित थे।