बोकारो: तालाब में सैकड़ों मछलियों की मौत, पानी में प्रदूषण बना कारण
बोकारो, 15 मई 2025 — बोकारो जिले के सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत डीआईजी आवास के सामने स्थित तालाब में आज सुबह सैकड़ों मछलियों के मरे हुए पाए जाने से सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि मृत मछलियां तालाब की सतह पर तैरती दिखाई दीं और पानी से तेज़ दुर्गंध आ रही थी।
इस तालाब का सौंदर्यीकरण कुछ समय पहले किया गया था, और यह छठ पूजा जैसे पर्वों के लिए एक पवित्र स्थल माना जाता है। मगर वर्तमान में इसकी स्थिति चिंताजनक है। दिलीप कुमार, एक ठेला चालक, ने बताया कि “तालाब में शौचालय का गंदा पानी मिल रहा है, जिससे यह दूषित हो चुका है।”
स्थानीय निवासी मनीष सिंह ने मछलियों की मौत के पीछे दो संभावित कारण बताए — “या तो किसी ने ज़हर डाला है, या फिर गर्मी और गंदगी के कारण पानी में ऑक्सीजन की कमी हुई है।” वहीं पास की रहने वाली एक महिला ने कहा कि पहले नगरपालिका द्वारा यहां मछलियां डाली जाती थीं और सफाई होती थी, लेकिन अब सब कुछ बंद हो गया है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से तालाब की सफाई और जांच की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों और यह धार्मिक स्थल फिर से उपयोगी बन सके।