बोकारो की कांग्रेस विधायक श्वेता सिंह ने 1.75 करोड़ की लागत से दो सड़कों के निर्माण का किया शिलान्यास
बोकारो: बोकारो विधानसभा क्षेत्र की कांग्रेस विधायक श्वेता सिंह ने आज कुल 1 करोड़ 75 लाख रुपए की लागत से बनने वाली दो सड़कों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
इसमें पहली सड़क रानी पोखर स्थित जगन्नाथ नगर में बनाई जाएगी, जिसकी लागत 1 करोड़ 14 लाख रुपए है। दूसरी सड़क जोशी कॉलोनी में बनेगी, जिसकी लागत 61 लाख रुपए निर्धारित की गई है।
शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोग भी मौजूद रहे। विधायक श्वेता सिंह ने पारंपरिक तरीके से नारियल फोड़कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।
विधायक श्वेता सिंह ने कहा कि इन सड़कों के बनने से स्थानीय लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी। उन्होंने कहा, “मैंने संवेदक को स्पष्ट निर्देश दिया है कि काम गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए। यदि गुणवत्ता में कोई कमी पाई गई तो उसकी जांच भी कराई जाएगी और जिम्मेदारों पर कार्रवाई होगी।”