बीएसएल में निदेशक प्रभारी के साथ “रुबरु” कार्यक्रम का सफल आयोजन
बोकारो, 08 मई 2025: बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) के मानव संसाधन विभाग द्वारा आज “रुबरु” नामक संवाद कार्यक्रम का आयोजन ज्ञानार्जन एवं विकास केंद्र में किया गया। इस अवसर पर बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बीएसएल के 40 अनाधिशासी कार्मिकों ने भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत सुरक्षा शपथ के साथ हुई, जिसमें सभी उपस्थित कर्मचारियों ने भाग लिया। इसके उपरांत सहायक महाप्रबंधक अमित आनंद ने बीएसएल द्वारा अपनाई गई नई शैक्षणिक पहल—जैसे लिंक्डइन लर्निंग, फ्यूचर प्राइम, प्रतिष्ठित संस्थानों के साथ MoU, ई-पाठशाला—के माध्यम से कर्मचारियों को मिलने वाले ज्ञानवर्धन के अवसरों पर विस्तार से प्रकाश डाला।
निदेशक प्रभारी श्री तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि डिजिटल युग में आत्मविकास, नॉलेज शेयरिंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे क्षेत्रों में दक्षता अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कर्मचारियों को इन अवसरों का अधिकतम लाभ उठाने, बेस्ट प्रैक्टिसेज अपनाने और लगातार सीखते रहने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम का संचालन उप महाप्रबंधक राजेश कुमार ने किया। अंत में प्रतिभागियों ने भी अपने अनुभव व विचार साझा कर संवाद को सार्थक बनाया।