बोकारो : बालू खनन में रोक लगाए जाने के बावजूद बोकारो जिले में बालू माफिया बेरोकटोक सरकार के आदेश को धता बताकर बालों का अवैध कारोबार करने में जुटे हुए हैं। खनन विभाग के कार्यालय से महज 6 किलोमीटर की दूरी पर हरला थाना क्षेत्र के भातुआ गांव के पास स्थित दामोदर नदी के पास अवैध बालू का भंडारण कर उसे बेचने का काम किया जा रहा हैं।
दामोदर नदी से बालू का उठाव कर पहले स्टॉक किया जाता है। फिर उसे गाड़ियों के माध्यम से शहर में अधिक कीमतों में बेचा जा रहा है। वर्तमान समय में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने खनन पर पूरी तरह से रोक लगा रखी है।
वीडियो मे देखें बालू माफिया की करतूत :
बावजूद इसके यह कारोबार हो रहा है ।जिले के डीसी के द्वारा अवैध खनन को रोकने के लिए टास्क फोर्स भी बनाया गया है। लेकिन वह भी आई वास नजर आ रहा है। हालांकि खनन निरीक्षक ने कहा कि सूचना मिली है तो कार्रवाई जरूर होगी।