चास : विष्णु शर्मा हत्याकांड का पुलिस के द्वारा खुलासा करने के बाद विष्णु शर्मा के पिता और चाचा के साथ-साथ कई सामाजिक लोगों ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस चास के मारवाड़ी धर्मशाला में किया गया ।
प्रेस वार्ता में मृतक विष्णु शर्मा के पिता भागी शर्मा ने कहा कि मेरे पुत्र की हत्या विगत 19 में को शिवपुरी कॉलोनी में 18 गोली मारकर कर दी गई थी जिसकी प्राथमिक की चास थाना में सनोज सिंह ऋषभ सिंह और अजीत सिंह के अलावा अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया था ।
वीडियो में देखे किसने क्या कहा |
यह भी कहा कि 18 जुलाई 2023 को रांची के चुटिया थाना क्षेत्र में नामजद अभियुक्त सनोज सिंह एवं ऋषभ सिंह को गिरफ्तार किया गया था परंतु बीते दिन पुलिस के के द्वारा सनोज सिंह को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया जबकि नामजद अभियुक्त ऋषभ सिंह को छोड़ दिया गया ।
साथ में यह भी कहा कि मृत्युंजय शर्मा को जो 30 लाख रुपए देने की बात कही गई है यह केश मोड़ने का प्रयास एवं ऋषभ सिंह को बचाया जा रहा है। मृतक के चाचा ने कहा कि चुकी पुलिस ऋषभ को बचा रही है इसलिए झूठा आरोप मृत्युंजय शर्मा पर लगा रही है ।