धनबाद में कोयला राज्यमंत्री का स्वागत, संबोधन के दौरान बिजली गुल – झरिया मास्टर प्लान को जल्द रिव्यू कर लागू किया जाएगा।
धनबाद : धनबाद में कोयला राज्यमंत्री राजेश गोयल का जोरदार स्वागत किया गया। बीएमएस कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। मंत्री के आगमन पर फूल-मालाओं और नारों के साथ उनका गर्मजोशी से अभिनंदन किया गया।
हालांकि, मंत्री के संबोधन के दौरान अचानक बिजली गुल हो गई, जिससे कार्यक्रम कुछ देर के लिए अंधेरे में चला। इस पर मंत्री ने झारखंड सरकार की तीखी आलोचना करते हुए कहा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि बिजली उत्पादक राज्य के लोग खुद बिजली संकट से जूझ रहे हैं।” उन्होंने राज्य सरकार को ‘फेल सरकार’ करार देते हुए व्यवस्था पर सवाल उठाए।
राज्यमंत्री ने बताया कि धनबाद देश का प्रमुख कोयला क्षेत्र है, जहां उत्पादन बढ़ाने और नई खदान खोलने की योजनाओं पर चर्चा हुई है। इसके साथ ही उन्होंने झरिया पुनर्वास योजना को लेकर भी बड़ा एलान किया। उन्होंने कहा कि झरिया एक्शन प्लान की समीक्षा कर इसे जल्द लागू किया जाएगा, ताकि विस्थापित परिवारों को शीघ्र लाभ मिल सके। मंत्री ने सामाजिक सुधारों और स्थानीय हितों को प्राथमिकता देने की बात भी कही।