दिनदहाड़े बाइक की डिक्की तोड़ ₹1.25 लाख की चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
गुमला, 30 अप्रैल 2025: गुमला शहर के भीड़भाड़ वाले जशपुर रोड स्थित डीके मार्ट के समीप मंगलवार को दिनदहाड़े चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने एक बाइक की डिक्की तोड़कर उसमें रखे ₹1,25,000 नकद लेकर मौके से फरार हो गए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, चैनपुर निवासी गोपाल लोहरा बैंक से पैसे निकालने के बाद कुछ जरूरी सामान लेने शहर आए थे। जब वे डीके मार्ट के पास अपनी बाइक खड़ी कर दुकान के भीतर सामान लेने गए, उसी दौरान दो अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया। अपराधियों ने बाइक की डिक्की तोड़कर उसमें रखे रुपये चुरा लिए और तेजी से फरार हो गए।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। अपराधियों की पहचान के लिए छापामारी अभियान चलाया जा रहा है।
स्थानीय लोगों में इस घटना के बाद भय और आक्रोश का माहौल है। दिनदहाड़े हुए इस तरह की घटना ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की है।