डीपीएस बोकारो में मॉक ड्रिल: विद्यार्थियों को सिखाया गया युद्ध के हालात में बचाव
बोकारो: भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण हालात और पहलगाम हमले के बाद देशभर में चल रही सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल के तहत दिल्ली पब्लिक स्कूल बोकारो में भी बुधवार को युद्ध से बचाव का प्रशिक्षण दिया गया। जिला प्रशासन के निर्देश पर स्कूल की सीनियर और प्राइमरी इकाइयों में विद्यार्थियों को लाइव डेमो के जरिए युद्ध जैसी परिस्थितियों में बचाव के तरीके सिखाए गए।
मॉक ड्रिल के दौरान अचानक सायरन बजाया गया। विद्यार्थियों को तत्काल प्रतिक्रिया देते हुए बैग को सिर पर रखकर डेस्क के नीचे छिपने, लाइट व पंखा बंद करने और कक्षा के अंदर ही सुरक्षित रहने का अभ्यास कराया गया। उन्हें बताया गया कि एयर स्ट्राइक, बिल्डिंग गिरने या घायल लोगों के बचाव के समय कैसे शांत रहते हुए मदद की जाती है।
छात्रों ने तिरंगा फहराया, ‘जय हिंद’, ‘वंदे मातरम’ और ‘भारत माता की जय’ के नारों से विद्यालय परिसर गूंज उठा। इस मॉक ड्रिल में शिक्षकगण भी पूरी सक्रियता से शामिल रहे।
विद्यालय के प्राचार्य डॉ. ए. एस. गंगवार ने कहा, “देश आज युद्ध के मुहाने पर है और बच्चों को ऐसे आपातकालीन हालात के लिए मानसिक व शारीरिक रूप से तैयार करना बेहद जरूरी है। यह अभ्यास सिर्फ युद्ध नहीं, बल्कि किसी भी आपदा में नागरिक सुरक्षा का महत्वपूर्ण हिस्सा है।”