बोकारो, झारखंड। बोकारो विधायक श्वेता सिंह ने ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए चास नगर निगम के जल उपचार संयंत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान वह अपर नगर आयुक्त और जुस्को के पदाधिकारियों के साथ इस महत्वपूर्ण परियोजना की प्रगति का जायजा लेने पहुंची।
विधायक ने इस परियोजना के संदर्भ में मार्च माह में भी अधिकारियों से क्षेत्र की जनता को निर्बाध जलापूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए दिशा-निर्देश दिए थे। इस परियोजना का पुनः निरीक्षण करते हुए अधिकारियों ने विधायक को बताया कि विद्युत विभाग द्वारा सभी विद्युत कनेक्शन पूर्ण कर लिए गए हैं। अब इन विद्युत कनेक्शनों का बिना लोड के परीक्षण शुरू किया जाएगा और इसके बाद लोड के साथ परीक्षण भी शुरू किया जाएगा।
विधायक ने अधिकारियों से आग्रह करते हुए कहा, “यह कार्य एक सप्ताह के भीतर समाप्त कर जल परीक्षण की प्रक्रिया को जल्दी पूरा किया जाए ताकि चास नगर निगम की जनता को पेयजल की समस्या से निजात मिल सके।”
जनहित में जलापूर्ति कार्य युद्धस्तर पर किए जा रहे हैं और तय समय में चास की जनता को वर्षों पुरानी पेयजल समस्या से राहत मिलेगी। विधायक ने इस दौरान जनता से अपील की कि जल परीक्षण होने तक कम से कम 15 दिनों तक इस जल का उपयोग न करें।
विधायक श्रीमती श्वेता सिंह ने यह भी कहा कि, “पेयजल आपूर्ति चास नगर निगम की जनता का मौलिक अधिकार है। हमारे कार्यकाल में इस काम को पूरे तन्मयता से किया जा रहा है। अब चास की जनता को वर्षों पुरानी पेयजल समस्या को लेकर संघर्ष नहीं करना पड़ेगा।”