गोमिया प्रखंड के बिरहोर टांडा में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन, 366 लोगों की हुई जांच
बोकारो, 16 मई 2025 — उपायुक्त विजया जाधव के निर्देशानुसार शुक्रवार को गोमिया प्रखंड के चतरोचट्टी स्थित बिरहोर टांडा (पीवीटीजी मोहल्ला) में एक विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य प्राथमिक वंचित जनजातीय समूहों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना था।
शिविर में पीवीटीजी समुदाय के सदस्यों सहित स्थानीय नागरिकों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया और विभिन्न बीमारियों की जांच करवाई। शिविर में कुल 366 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। लोगों को स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारियां भी दी गईं और आवश्यक दवाइयाँ मुफ्त उपलब्ध कराई गईं।
उपायुक्त के निर्देश पर स्वयं सिविल सर्जन डॉ. ए.बी. प्रसाद और डीपीएम दीपक कुमार ने शिविर का जायजा लिया। चिकित्सकों की एक अनुभवी टीम ने व्यवस्था को सफलतापूर्वक संभाला।
डॉ. रंजन कुमार, डॉ. विपिन कुमार, सहित 20 से अधिक चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों की टीम ने भाग लिया। उन्होंने क्रमबद्ध तरीके से स्वास्थ्य जांच की और रोगियों को आवश्यक परामर्श प्रदान किया।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जानकारी दी गई कि आगामी शनिवार, 17 मई 2025 को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, चतरोचट्टी में मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा।
उपायुक्त ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे इस शिविर में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करें।