हेम्स कंपनी प्रतिनिधि पर ठेका कर्मी से गाली-गलौज और धमकी का आरोप, जय झारखंड मजदूर समाज ने की शिकायत
बोकारो। कोक ओवेन एंड कोक केमिकल विभाग के अनुभाग सीएसपी-2 में कार्यरत हेम्स कंपनी के एक प्रतिनिधि द्वारा एक ठेका कर्मी के साथ धक्कामुक्की, गाली-गलौज और प्लांट के बाहर मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इस घटना के प्रत्यक्षदर्शी विभाग के 15 कर्मचारियों ने संयुक्त रूप से आवेदन देकर जय झारखंड मजदूर समाज से न्याय की मांग की है।
महामंत्री के नेतृत्व में हुई शिकायत
आवेदन प्राप्त होने के बाद जय झारखंड मजदूर समाज के महामंत्री बी. के. चौधरी, विभागीय नेता, तथा यूनियन के संयुक्त महामंत्री अनिल कुमार, तुलसी साह, आर. बी. सिंह, रौशन कुमार और बिनोद कुमार ने विभाग के महाप्रबंधक प्रभारी से मुलाकात कर लिखित शिकायत पत्र सौंपा।
औद्योगिक शांति पर खतरे की चेतावनी
शिकायत पत्र में मांग की गई है कि इस घटना की तत्काल जांच कर उचित कार्रवाई की जाए। नेताओं ने चेताया कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो औद्योगिक शांति भंग हो सकती है। यूनियन ने यह भी स्पष्ट किया कि जय झारखंड मजदूर समाज शिबू सोरेन के आदर्शों पर चलने वाला संगठन है, जो हमेशा मजदूरों के हक, अधिकार और सम्मान के लिए संघर्ष करता रहा है।
प्रबंधन ने दिया आश्वासन
महाप्रबंधक प्रभारी ने आवेदन पढ़ने के बाद प्रतिनिधियों को न्यायोचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है और जल्द ही मामले की आंतरिक जांच कराने की बात कही है।